Sports : देहरादून में पहली बार होने जा रहा Uttarakhand Premier League का आयोजन, जानें कब से होगा शुरू? कितनी होगी प्राइज मनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में पहली बार होने जा रहा Uttarakhand Premier League का आयोजन, जानें कब से होगा शुरू? कितनी होगी प्राइज मनी

Uma Kothari
2 Min Read
Uttarakhand Premier League

पहली बार देहरादून में उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League) का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग में प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ भारतीय क्रिकेटर भी शामिल होंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की तरफ ये इस लीग की शुरुआत की जा रही है। टी-20 की ये लीग 15 सितंबर से शुरू होगी। ये लीग 22 सितंबर तक चलेगी। जिसमें महिला और पुरुष टीम के टोटल 16 मैच होंगे।

Uttarakhand Premier League में आठ टीमें लेंगी हिस्सा

बता दें कि इस लीग के मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिसमें भारतीय क्रिकेटर राजन कुमार, आकाश मधवाल, कुनाल चंदेला, आर समर्थ, एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी शामिल है। आईपीएल की तरह ही यूपीएल के पहले संस्करण में टोटल आठ टीमों के बीच मैच होंगे।

कितनी होगी प्राइज मनी?

यूपील में भाग लेने वाली टीमों में हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास, देहरादून वॉरियर्स, यूएसएन इंडियंस, नीताल एसजी पाइपर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन आदि टीमें शामिल है। आठ में से पांच टीमें पुरुषों की और तीन टीमें महिलाओं की होंगी। यूपीएल में पुरुष विजेता टीम को 25 लाख रूपए तो वहीं रनरअप को 115 लाख रुपये की इनाम राशी दी जाएगी। तो वहीं महिलाओं में से विजेता टीम को सात लाख तो वहीं रनरअप टीम को तीन लाख रुपए दिए जाएंगे।

Share This Article