हल्द्वानी : पुलिस ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों वांछित अपराधी जिनके ऊपर पुलिस द्वारा इनाम भी रखा गया था। 2018 में तीनों शातिर ठगों ने हल्द्वानी निवासी एक युवक से नौकरी के नाम पर 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।
CO भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि यह लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाने के बाद मलेशिया और दुबई भाग जाते थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात का भी पता चला है कि अब तक यह कई लोगों से नौकरी के नाम पर 60 से 70 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं।
लेकिन, अपराध करने के बाद पहली बार पकड़े गए हैं। पुलिस ने इनको जयपुर से गिरफ्तार किया और हल्द्वानी लेकर आई। इनमें से एक युवक और 2 महिला हैं, जो जयपुर और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इनसे और गहनता से पूछताछ कर रही है।