Almora : उत्तराखंड: पुलिस को बड़ी कामयाबी, करीब ढाई लाख की स्मैक पकड़ी, होटल मैनेजमेंट कर चुका आरोपी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पुलिस को बड़ी कामयाबी, करीब ढाई लाख की स्मैक पकड़ी, होटल मैनेजमेंट कर चुका आरोपी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
2.5 lakh smack

2.5 lakh smack

अल्मोड़ा: एसओजी की टीम ने 2 लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। होटल मैनजमेंट कर चुका ये तस्कर पहले भी स्मैक के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है।

एसएसजे परिसर के मुख्य मार्ग में गेट के पास से अभियुक्त अभिषेक पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र-24 वर्ष, निवासी मल्ला जोशी खोला के कब्जे से 24.70 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 2 लाख 40 हजार 700 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा एक इलैक्ट्रानिक तराजू और स्मैक बेचकर कमाए 11 हजार 500 रुपये की नगदी भी बरामद की गई है।

एसओजी की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह हल्द्वानी, रुद्रपुर से कम दामों में स्मैक खरीद अल्मोड़ा में युवकों को महंगें दामों पर बेचता था। अभियुक्त पूर्व में होटल मैनेजमेन्ट, नैनीताल का छात्र रह चुका है। अभियुक्त से पूछताछ में एसओजी के हाथ कई अहम सुराग लगे है और कई तथ्य सामने आये हैं।

Share This Article