उत्तराखंड पुलिस तीर्थों की मर्यादा भंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है। इसी के तहत पुलिस हर जनपद में तीर्थों की मर्यादा भंग करने के आरोप में चालान की कार्रवाई कर रही है।
हुड़दंग मचाने वालों पर्यटकों पर पुलिस की पैनी नजर
ऋषिकेश में स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गंगा घाट पर नशा कर हुड़दंग मचा रहे सात पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए जुर्माना भी वसूला गया। जानकारी के मुताबिक थानध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया कि घाट पर नशा करने वाले पर्यटकों कि धरपकड़ के लिए पुलिस नियमित गश्त कर रही है। बता दें पकडे गए पर्यटक हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से आए हुए थे।
मालदेवता सोंग नदी में हुड़दंग मचाने पर 16 पर्यटक गिरफ्तार
ऑपरेशन मर्यादा के तहत देहरादून पुलिस ने मालदेवता सोंग नदी में शराब पीने व हुड़दंग मचाने वाले 16 पर्यटकों को गिरफ्तार किया। जबकि 58 व्यक्तियों का चालान कर आगे से इस तरह की हरकत ना करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।
तीर्थों की मर्यादा भंग करने वालों पर पुलिस सख्त
चारधाम यात्रा के मद्देनजर इस बार ऑपरेशन मर्यादा 29 अप्रैल से शुरू किया था। पिछले कुछ दिन पहले हरियाणा के कुछ युवकों का सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम मार्ग में हुक्का गुड़गुड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत तीर्थों और उसके आसपास के इलाकों में अमर्यादित व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हालांकि अभी तक वायरल वीडियो में दिख रहे युवाओं की पहचान नहीं हो पाई है। इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने रुद्रप्रयाग पुलिस को जांच सौंपी थी।