Highlight : उत्तराखंड Video : महिला सिपाही ने जड़ा थप्पड़, लड़की बोली-वर्दी की गर्मी मत दिखाना, मारा कैसे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड video : महिला सिपाही ने जड़ा थप्पड़, लड़की बोली-वर्दी की गर्मी मत दिखाना, मारा कैसे

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
haldwani police

हल्द्वानी में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और काठगोदाम पुलिस की टीम ने स्पा सेंटरों में छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी में वहां कार्यरत कई लड़कियों का पुलिस पंजीकरण करना नहीं पाया गया। हालांकि पुलिस को मौके से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली लेकिन पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर में कार्यरत युवतियों से गहराई से पूछताछ की। जानकारी मिली है कि प्रचलन में कोई कमी पाई गई है। पुलिस ने उपस्थित युवतियों में से केवल 3 युवतियां का ही सत्यापन है, जबकि वहां मौजूद 11 युवतियां बाहर से आई हैं । स्पा में मौजूद युवती को महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ भी जड़ा जिसके बाद युवकी आक्रोश में आ गई और युवती ने महिला पुलिसकर्मियों को कहा कि औकात में रहिए, मारा कैसे, वर्दी की गर्मी मत दिखाना। इसी के साथ पुलिसकर्मी ने मौके पर मौजूद युवतियों से अभद्रता की जो की उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस को कतई नहीं दर्शाता। हालांकि अभी मामला जांच का विषय है पुलिस जांच कर रही है लेकिन पुलिस कि अभद्रता निंदनीय है। बता दें कि स्थानीय लोग भी लंबे समय से स्पा सेंटरों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे, पुलिस ने बताया की नियमों के उल्लंघन में स्पा सेंटरों पर कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान हंगामा तब हुआ जब एक महिला सिपाही ने फोन पर बात कर रही युवती को जोरदाड़ थप्पड़ जड़ दिया जिससे युवकी आग बबूला हो गई और सिपाही से बोली औकात में रहिए, हाथ कैसे उठाया, मारा कैसे। महिला सिपाही का गुस्सा भी आसमान पर था। महिला सिपाही बोली फोन देने को कहा ना। बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिली लेकिन महिला पुलिस और बाकी पुलिसकर्मियों ने जो व्यवहार युवतियों के साथ किया वो निंदनीय है। जांच जारी है लेकिन मौके पर जो रवैया पुलिस का था वो कतई मित्रता पुलिस का नहीं लग रहा है। ऐसे हाथ उठाने का खाकी को भी अधिकारी नहीं है वो भी महिलाओं पर हाथ उठाया। इसी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है।

Share This Article