Big News : KBC की हॉट सीट पर उत्तराखंड पुलिस का जवान, देहरादून का सुमित तड़ियाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

KBC की हॉट सीट पर उत्तराखंड पुलिस का जवान, देहरादून का सुमित तड़ियाल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dehradun news

dehradun newsदेहरादून : राजधानी के कारगी स्थित विद्या विहार में रहने वाले उत्तराखंड पुलिस के जवान सुमित तड़ियाल का चयन टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के लिए हुआ है। सोमवार को वह हॉट सीट पर होंगे। यहां वह महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे। उनके शो का प्रसारण सोनी टीवी पर रात नौ बजे होगा। उनके शो की शूटिंग हो गई हैं। तड़ियाल मूल रूप से पौड़ी के नखोन के रहने वाले हैं।

दून में बम निरोधक दस्ते में तैनात 34 वर्षीय जवान सुमित अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंचे हैं। उनके साथ उनके पिता पुलिस से रिटायर इंस्पेक्टर जगदीश तड़ियाल, मां शकुंतला तड़ियाल, पत्नी योग प्रशिक्षिका मोनिका तड़ियाल और बेटी श्रीधा तड़ियाल साथ गये हैं। हिन्दुस्तान से फोन पर वार्ता में सुमित तड़ियाल ने बताया कि मुंबई जाने से करीब एक सप्ताह पूर्व केबीसी की टीम उनकी रिकॉर्डिंग कर ले गई थी। इससे पहले ऑनलाइन चयन में केबीसी के लिए सुमित का जुलाई माह में लखनऊ में स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था। उन्होंने बताया कि इसमें सामान्य ज्ञान, परिवार, उनके प्रोफेशन से जुड़े बीस सवाल पूछे गए थे। साक्षात्कार में सफल होने के बाद सुमित का केबीसी के लिए फाइनल चयन हुआ था।

एसएसपी ने दी सुमित को बधाई

बम निरोधक दस्ते में तैनात जवाब सुमित तड़ियाल के केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने उन्हें बधाई दी है। अफसरों का कहना है कि ऐसी प्रतिभाएं उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाती हैं।

14 साल से देख रहे केबीसी, चार बार किया प्रयास साल 2013 से दून में बम निरोधक दस्ते में तैनात जवान सुमित तड़ियाल 14 साल पहले 2005 में केबीसी देखना शुरू किया था। उन्होंने इससे पहले भी चार- पांच बार केबीसी में चयन के लिए प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। अब सफल होने पर पूरा परिवार उत्साहित है, इसीलिए अमिताभ बच्चन से मुलाकात को वह परिवार समेत मुंबई गये हैं।

Share This Article