Chamoli : उत्तराखंड पुलिस का फंडा : पहले इंसानियत फिर कानून का डंडा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पुलिस का फंडा : पहले इंसानियत फिर कानून का डंडा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
chamoli police

chamoli policeचमोली : लॉकडाउन के बीच शहरों में फंसे परवासी हर हाल में अपने गांव पहुंचना चाहता है। कुछ ऐसा देवाल ब्लॉक के दो युवकों ने भी किया। दोनों मुरादाबाद से करीब 350 किलोमीटर जंगलों के रास्ते पैदल चलकर ग्वालदम पहुंचे। पुलिस ने पहले दोनों को भोजन कराया और जांच में स्वास्थ्य सामान्य होने पर दोनों को जीएमवीएन ग्वालदम में क्वारंटीन कर दिया।

थराली थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि बुधवार शाम को गढ़वाल और कुमाऊं की सीमा ग्वालदम में लॉकडाउन के दौरान चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान दो युवक छिपकर जाते दिखाई दिए। इस पर दोनों युवकों सुरेश चंद्र ग्राम लिंगड़ी और दयाल राम ग्राम कोटेडा को जंगल से आते हुए पकड़ लिया।

Share This Article