Dehradun : उत्तराखंड: पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया लूट का खुलासा, शातिर बदमाश गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया लूट का खुलासा, शातिर बदमाश गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami
देहरादून: बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट कर लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बुजुर्ग दंपत्ति से मारपीट और लूट के ओरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पंकज शर्मा निवासी 2 पोन्टा रोड हरबर्टपुर ने पुलिस से शिकायत की थी।

उन्होंने बताया था कि रात को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी के पिता के साथ मारपीट कर घर से ज्वेलरी नगदी, मोबाईल फोन, चाकू की नोक पर वादी को गम्भीर चोटें पहुंचाकर लूट कर भाग गया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के बाद पुलिस टीम ने सुराग जुटाए और आरोपी तक पहुंच गए।

सर्विलांस की मदद से आज अभियुक्त मुस्तकीम को लूट के माल के साथ ढकरानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि मकान का दो लाख पचास हजार रुपये का कर्ज है। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने वादी के घर को इसलिये चिन्हित किया था। क्योंकि उसे पता था कि उस घर में मात्र बुजुर्ग दम्पत्ति रहते हैं। लूट के रुपये भी बरामद कर लिए हैं। उस पर पहले भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुस्तकीम का अपराधिक इतिहास
1.मुअस 89/2021 धारा 380/411 भादवि थाना विकासनगर
2.मुअस 442/2021 धारा 380/457/511 भादवि थाना विकासनगर
3.मुअस 505/2021 धारा 394/411 भादवि थाना विकासनगर
4.मुअस 506/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर

बरामदगी माल का विवरण
1.एक कड़ा पीले धातु का
2.चार चूडियां पीली धातु की
3.एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी
4.लूटी गयी नगद धनराशी 2260/- रुपये
5.पीडित का आधार कार्ड
6.घटना मे प्रयुक्त एक अदद चाकू
7.घटना मे प्रयुक्त स्पलैण्डर बिना नम्बर
कुल कीमत लगभग 300000 रुपये

Share This Article