Highlight : उत्तराखंड : खतरे में हैं दूसरों को जिंदगी देने वाले, PPE किट तक नहीं मिली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : खतरे में हैं दूसरों को जिंदगी देने वाले, PPE किट तक नहीं मिली

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
108 driver haldwani

108 driver haldwani

हल्द्वानी : लोगों की जान बचाने के लिए तत्काल फरियादियों के पास पहुंचने वाली 108 एंबुलेंस चालकों के पास पहनने के लिए न ही पीपीई किट है और न ही सुरक्षित रखने वाले उपकरण। ऐसे में एंबुलेंस चालक अपने आप को असहाय व असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

आए दिन सैकड़ों की तादाद में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए एंबुलेंस चालकों ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। एंबुलेंस चालक का कहना है कि वह मरीजों को अस्पताल भी छोड़ते हैं और कौन सा मरीज किस तरह की बीमारी से ग्रसित है, इसकी कोई जानकारी नहीं रहती।

लिहाजा इस कोरोना संक्रमण के चलते उनकी जान भी जोखिम में है और वह रोज घर जाकर अपने परिवार से भी मिलते हैं। उनको कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। ऐसे में उन्हें अब बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से पीपीई किट सहित सभी सुविधाएं देने मांग की है।

Share This Article