Highlight : उत्तराखंड: लोगों को 10 साल से नहीं मिले इंदिरा आवास, बन गए जुआरी और शराबियों के अड्डे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: लोगों को 10 साल से नहीं मिले इंदिरा आवास, बन गए जुआरी और शराबियों के अड्डे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

लालकुआं: नगर पंचायत क्षेत्र में बने कमरों का आवंटन एक दशक बीत जाने के बाद भी जरूरतमंदों को नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि नगर पंचायत द्वारा 100 कमरों का इंदिरा आवास योजना के तहत निर्माण किया गया, जिसे एक लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक आवंटित नहीं किया गया है। हालांकि यह खाली कमरे जुआरियों और शराबियों का अड्डा बन गए हैं।

बेघर लोग पिछले 10 सालों से छत का इंततार कर रहे हैं, लेकिन उनको अब तक छत नसीब नहीं हुई है। जब इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन कमरों का आवंटन कर दिया जाएगा। कुछ तकनीकी समस्याएं थी जो अब दूर की जा रही हैं। उनका कहना है यह प्रयास किया जा रहा है कि ये कमरे लोगों को मुफ्त आवंटित कर दिए जाएं।

Share This Article