Highlight : उत्तराखंड : पानी के लिए तरसे लोग, एक मात्र हैंडपंप खराब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पानी के लिए तरसे लोग, एक मात्र हैंडपंप खराब

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

लालकुआं: विधानसभा क्षेत्र के राजीव नगर हाथीखाना में हजारों कि आबादी में लगे एक मात्र हैंडपंप के खराब होने के कारण क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कई बार हैंडपंप को ठीक करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला है। लगातार समस्या बनी रहती है। क्षेत्र में उसके अलावा कोई दूसरा साधन भी नहीं है।

इधर, समाजसेवी इमरान खान ने कहा कि पिछले कई महा से क्षेत्र में लगा एक मात्र हैंडपंप खराब पड़ हुआ है, जिस कारण से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अन्य जगहों से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस हैंडपंप को ठीक करने की मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों एंव सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। बावजूद समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। जल्द इस हैंडपंप को ठीक नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हंै।

Share This Article