Haridwar : उत्तराखंड : भाजपा विधायक और सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : भाजपा विधायक और सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bjp mla

bjp mla

हरिद्वार : विधायक देशराज कर्णवाल की झबरेड़ा विधानसभा में पड़ने वाला गांव माधोपुर के ग्रामीणों ने विधायक देशराज कर्णवाल और सांसद डॉक्टर निशंक पोखरियाल मुर्दाबाद भाजपा मुर्दाबाद के लगाए जमकर नारे लगाए गए। जहां एक और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी विधानसभा में सड़कों के बड़े-बड़े निर्माण कराने के दावे कर रहे हैं तो वही विधायक देशराज करण वाल के कोरे आश्वासनों के बाद उनकी विधानसभा के गांव माधोपुर में ग्रामीण आपस में पैसा इकट्ठा करके अपने पैसों से सड़क का निर्माण कार्य कराने को मजबूर है।

आपको बता दें कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के माधवपुर गांव में सड़क के निर्माण को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि हमने सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक देशराज करण वाल और ग्राम प्रधान को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन फिर भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया जिससे कि ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है यहां तक कि अगर गांव में कोई मोत हो जाती है  तो उसको दफनाने के लिए भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है और पिछले साल   मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को भी हमने इस समस्या से लिखित रूप में अवगत करा दिया था लेकिन फिर भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पाया और विधायक को जब भी इस समस्या से अवगत कराया गया है तो सिवाय  झूठे आश्वासन के कुछ नहीं मिला

Share This Article