Uttarakhand : Uttarakhand Patwaris Strike : तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे प्रदेशभर के पटवारी, ये हैं मांगें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand Patwaris strike : तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे प्रदेशभर के पटवारी, ये हैं मांगें

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे प्रदेशभर के पटवारी

Uttarakhand Patwaris strike : लेखपाल संघ के आह्वान पर प्रदेशभर के पटवारी तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस हड़ताल के चलते राजस्व से जुड़े कई जरूरी काम ठप हो गए हैं.

तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे पटवारी Uttarakhand Patwaris strike

लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष देवेश घिल्डियाल ने बताया कि सरकार ने लेखपालों को उस खतौनी को तत्काल तैयार करने का फरमान सुना दिया है, जिसे आमतौर पर बनाने में 3 से 4 साल तक का समय लगता है. उन्होंने कहा हमसे बिना किसी अतिरिक्त संसाधन या तकनीकी सहयोग के यह काम करने को कहा जा रहा है, जो मौजूदा हालात में संभव ही नहीं है.

Patwari strike
Uttarakhand Patwaris strike

ये हैं मांगें

संघ का आरोप है कि न तो उन्हें तकनीकी स्टाफ मुहैया कराया गया है, न ही आवश्यक सॉफ्टवेयर या डाटा इंट्री की पर्याप्त सुविधा. ऐसे में बिना किसी तैयारी के इतने बड़े पैमाने पर खतौनी तैयार करना न केवल असंभव है, बल्कि लेखपालों पर अनुचित दबाव भी है. घिल्डियाल ने कहा कि जब तक शासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करता वो अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें : रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, घबरा कर गटक लिए नोट

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।