Uttarakhand : Panchayat Election : सेवानिवृत्त अफसर बने ग्राम प्रधान, सीएम धामी ने दी बधाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Panchayat election : सेवानिवृत्त अफसर बने ग्राम प्रधान, सीएम धामी ने दी बधाई

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
uttarakhand-cm-dhami announces-one-one-day-dm-sp for toppers

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड की दो ग्राम पंचायतों में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को बधाई दी. सीएम धामी ने अफसरों को प्रधान चुने जानें को रिवर्स पलायन का उदाहरण बताया है.

रिटायरमेंट के बाद दो अफसर बने गांव के प्रधान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की गुंजी ग्राम पंचायत से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) बिमला गुंज्याल और पौड़ी की बिरगण ग्राम पंचायत से पूर्व कर्नल यशपाल सिंह नेगी के निर्विरोध प्रधान चुने जाने पर बधाई दी.

गांवों की बदलेगी तस्वीर : CM

सीएम ने कहा कि यह दोनों ही घटनाएं बताती हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी व्यक्ति अपने अनुभव और सेवा भावना के ज़रिए गांवों की तस्वीर बदल सकता है. उन्होंने दोनों को आदर्श नागरिक बताते हुए कहा कि इनका पंचायत स्तर पर नेतृत्व ग्रामीण विकास को एक नई दिशा देगा.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू, महिलाओं के लिए 50% सीटें आरक्षित

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।