Big News : उत्तराखंड : मसूरी पहुंचे NSA अजीत डोभाल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : मसूरी पहुंचे NSA अजीत डोभाल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

मसूरी : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे। उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एनएसए डोभाल झड़ीपानी स्थित अपने आवास पर ठहरे हैं। देहरादून से झड़ीपानी तक पूरे सड़क मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। झड़ीपानी में आवास के चारों ओर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।

इससे पहले शनिवार को पौड़ी में स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी में थे। वहां से लौटने के बाद देर शाम ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा पूजन के पश्चात गंगा आरती के दौरान अजीत डोभाल ने कहा कि हमने दुनिया की बड़ी से बड़ी सभ्यताओं का पतन होते देखा।

नई सभ्यताओं को विकसित होते भी देखा, लेकिन भारतीय सभ्यता पूरी दुनिया में अनोखी है। सैकड़ों वर्षों तक विदेशी आक्रमण और गुलामी झेलने के बावजूद कोई भी बाहरी सभ्यता इस देश पर प्रभाव नहीं जमा सकी। उन्होंने कहा कि इसका बड़ा कारण हमारी आध्यात्मिक शक्तियां हैं। उन्होंने कहा कि नए दौर का भारत है।

Share This Article