Highlight : उत्तराखंड : अब यहां फूली युवाओं की सांसे, आधे ही हो पाए पास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : अब यहां फूली युवाओं की सांसे, आधे ही हो पाए पास

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Army bharti Ranikhet

Army bharti Ranikhet

 

रानीखेत: इन दिनों कोटद्वार के अलावा रानीखेत में भी भर्ती रैली चल रही है। जिसमें कुमाऊं के युवा हिस्सा ले रहे हैं। इसमें तीन दिनों के 600 युवाओं ने हिस्सा लिया, लेकिन दौड़ केवल 303 युवा की पूरी कर सके। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवाओं की फिटनेस कितनी गिर चुकी है।

कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर मुख्यालय के सोमनाथ मैदान में तीन जिलों के 600 युवा भर्ती होने पहुंचे। दौड़ के लिए 600 मैदान में उतारा गया। इनमें से 297 नौजवान दौड़ पूरी नहीं कर सके। दौड़ में सफल नौजवान शारीरिक परीक्षा के दौर से गुजरे।

भर्ती अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव किचरू ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर पूर्वी राज्यों के अहीर, राजपूत और नागा नौजवानों को भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का मौका मिलेगा।

Share This Article