Dehradun : उत्तराखंड: युवाओं के लिए राहत की खबर, बगैर बुकिंग के लगेगा टीका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: युवाओं के लिए राहत की खबर, बगैर बुकिंग के लगेगा टीका

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देहरादून: युवाओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब उनको बिना बुकिंग के ही दूसरी डोज लगेगी। अब तक युवाओं को दूसरी डोज लगाने के लिए भी बुकिंग करानी पड़ रही थी। ऑनलाइन स्लॉट नहीं मिलने के कारण युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

कोरोना टीके की दूसरी डोज लेने को अब ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे युवाओं को बड़ा लाभ होगा। क्योंकि उन्हें बुकिंग कर दूसरी डोज लगवानी पड़ रही थी। 45 प्लस के लिए दोनों विकल्प खुले थे। सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि 18 प्लस श्रेणी के लोग दूसरी खुराक के लिए सीधे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर ऑन-साइट पंजीकरण कर टीका लगवा सकते हैं।

पिछले कुछ समय से लोगों द्वारा यह मांग की जा रही थी कि दूसरी खुराक के लिए ऑनलाइन की बाध्यता ना रखी जाए। सीएमओ ने कहा कि सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका उपलब्ध हो और इसकी प्रक्रिया भी आसान हो। यह कोशिश की जा रही है।

Share This Article