Haridwar : उत्तराखंड : नारसन चेकपोस्ट पर किसी भी प्रदेश से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध, पुलिस तैनात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : नारसन चेकपोस्ट पर किसी भी प्रदेश से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध, पुलिस तैनात

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

शनिवार और रविवार के लॉकडाउन और सोमवती अमावस्या पर बढ़ती भीड़ के मद्देनजर अब उत्तराखंड प्रशासन ने उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों को सील कर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया है।

वही रूड़की से 20 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद नारसन चेकपोस्ट पर भी प्रशासन ने किसी भी प्रदेश से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। नारसन चेक पोस्ट पर मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह और एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान की अगुवाई में  पुलिस बल तैनात कर किसी भी बाहरी वाहन या व्यक्ति के प्रवेश को पूर्ण रूप से रोका जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगो को भी सचेत किया गया है कि इस दौरान उत्तराखंड में ना आये।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार अन्य प्रदेशों से कोई भी व्यक्ति अस्थि विसर्जन करने के लिए उत्तराखंड में ना आये इस को लेकर भी लोगो को सचेत किया गया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के चार जिलों में शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा और सोमवती अमावस्या के त्योहार के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में कड़े निर्दश दिये गए है जिसके पालन के लिए तमाम अधिकारी नारसन बॉर्डर पर नज़र रखे हुए है।

Share This Article