Udham Singh Nagar : उत्तराखंड : न्यूज एंकर के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने खोला मोर्चा, धार्मिक भावनायें भड़काने का आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : न्यूज एंकर के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने खोला मोर्चा, धार्मिक भावनायें भड़काने का आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsउधम सिंह नगर:(मोहम्मद यासीन) ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती पर एक न्यूज चैनल के एंकर द्वारा अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम किच्छा तथा कोतवाली किच्छा और पुलभट्टा में शिकायती पत्र सौंपा।

नजीब खान पुत्र हबीब अहमद ,इमाम उमर मस्जिद, सिरौली, जबकि शुजाहत यार खां, रहीस अहमद, फईम मलिक, ताहिर अहमद, मो० अहमद, जुनैद मलिक, अकील मलिक, आदिल अंसारी ने शिकायती पत्र के आधार पर एंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

दरगाह देशवासियों की आस्था का केंद्र-मुस्लिम समुदाय

एंकर के खिलाफ धार्मिक भावनायें भड़काने के आरोप में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं, उनकी दरगाह देशवासियों की आस्था का केंद्र है, जहां पर हर धर्म व जाति के लोग आस्था के साथ हाज़री लगाकर अमन चैन की दुआ मांगते है। उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है।

आपको बता दें आरोप है कि अमीश देवगन ने 15 जून को एक न्यूज डिबेट में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर लाइव डिबेट में अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसके बाद डिबेट का वह वीडियो सोशल मीडिया को वायरल हो गया। वायरल हो रहे वीडियो से मुस्लिम समुदाय में काफी रोष देखा गया और अमीश देवगन कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर एक मुहिम भी चलाई गई।

Share This Article