Dehradun : उत्तराखंड : सांसद अजय भट्ट ने CM को लिखी चिट्ठी, की ये मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : सांसद अजय भट्ट ने CM को लिखी चिट्ठी, की ये मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bangali samuday dineshpur

देहरादून: नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उसमें उन्होंने एक समाज, श्रेष्ठ समाज के अध्यक्ष हल्द्वानी निवासी योगेन्द्र कुमार साहू सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन दिया था, जिसमें उन्होंने बंगाली समुदाय को तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में पूर्वी पाकिस्तान और बांग्लादेशी शब्द को हटाये जाने की मांग की है।

Bangali samuday dineshpurबंगाली समुदाय के पूर्वज भी यहीं निवास करते हैं। भारत के नागरिक होने के साथ-साथ भारतीय संविधान में पूर्ण निष्ठा भी रखते हैं। इसके बावजूद भी इन लोगों को तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में पाकिस्तान एवं बाग्लादेशी शब्द प्रयोग किया जा रहा है, जिससे ये लोग आज भी विस्थापित का दंश झेलने को मजबूर हो रहे हैं।

उन्होंने आगे लिखा है कि इस सम्बन्ध में उन्होंने पहले भी पत्र लिखा था, जिसमें कार्यवाही अभी भी अपेक्षित है। सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि जनपद ऊधमसिंह नगर में कई वर्षों से अध्यासित बंगाली परिवारों को तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में उल्लेखित पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लोदश) शब्द को हटाने पर विचार किया जाना चाहिए।

Share This Article