Highlight : उत्तराखंड : हरक पर सांसद अजय भट्ट का बड़ा बयान, महेश नेगी को लेकर कही ये बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : हरक पर सांसद अजय भट्ट का बड़ा बयान, महेश नेगी को लेकर कही ये बात

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
big statement on Harak

big statement on Harak

 

नैनीताल : नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने हरक सिंह रावत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत पार्टी के सीनियर लीडर हैं। उनसे बात कर उनकी नाराजगी को दूर किया जाएगा। नैनीताल क्लब में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और उसके बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कई मसलों पर बात की।

उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत की हरक पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनकी नाराजगी को दूर किया जाएगा। जबकि विधायक महेश नेगी मामले में सांसद अजय भट्ट कन्नी काटते नजर आए। उन्होंने कहा कि मामला न्यायिक प्रकिया के अधीन है। मामले में पार्टी हस्तक्षेप नहीं करेगी।

इसके अलावा आंतरिक तौर पर इस मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि भाजपा अनुशासन में चलने वाली पार्टी है। ऐसे में यदि कोई अनुशासन तोड़ते पाया गया तो उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ चला है।

Share This Article