रानीखेत : कांग्रेस विधायक करन माहरा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। जी हां ये तहरीर विधायक करन माहरा ने फेसबुक पेज हैक करने के संबंध में दी है। विधायक ने फेसबुक पेज के गलत इस्तेमाल की आशंका जताई है और तहरीर सौंप कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
तहरीर में विधायक करन माहरा ने लिखा कि उनका करन माहरा नाम से एक फेसबुक पेज है। जिसमे उनके 5800 फॉलोवर हैं। लिखा कि यह फेसबुक पेज आल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा वैरीफाइड किया गया था। मौजूद समय से उनके कार्यालय स्टॉफ के अंतर्गत विनीत चौरसिया और अमन शेख नाम के दो लोग इस पेज के एडमिन थे लेकिन बीती रात करीब 12.30 बजे के आस-पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसे हैक कर लिया गया। विधायक ने फेसबुक पेज के गलत इस्तेमाल होने की आशंका जताई है और कोतवाली में तहरीर सौंपी है।