Big News : उत्तराखंड का ये विधायक कोरोना पॉज़िटिव!, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड का ये विधायक कोरोना पॉज़िटिव!, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, मुकदमा दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsरुड़की : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाण को कोरोना संक्रमित बताया गया। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को कोरोना संक्रमित होने का मैसेज एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपित ने पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। विधायक प्रतिनिधि की शिकायत पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इसकी आइडी को ट्रेस करने के प्रयास कर रही है।

एक युवक ने कार्तिक शर्मा के नाम से फेसबुक आइडी बना रखी है। उसने अपनी फेसबुक आइडी से झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का फोटो लगाकर एक मैसेज पोस्ट किया गया था। इसमें लिखा था कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। झबरेड़ा विधायक के बारे में फर्जी पोस्ट डालने से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। युवक ने इस फोटो और फर्जी पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्प्णी भी की। सोशल मीडिया पर जब यह पोस्ट विधायक देशराज कर्णवाल के प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने देखी तो वह सकते में आ गए।

विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को इस मामले में एक तहरीर दी। इसमें बताया कि जानबूझकर विधायक को अपमानित करने के लिए इस फर्जी पोस्ट फेसबुक पर डाली गई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित की आइडी ट्रेस की जा रही है। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

Share This Article