Highlight : उत्तराखंड: मंत्री की चेतावनी, मनमानी छोड़ दें प्राइवेट अस्पताल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: मंत्री की चेतावनी, मनमानी छोड़ दें प्राइवेट अस्पताल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
banshidhar bhagat

banshidhar bhagat

हल्द्वानी: निजी अस्पतालों की मनमानी पर नैनीताल जिले के कोविड के प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधनों को कड़ी चेतावनी दी है कि उनकी मनमानी नहीं चलेगी। मंत्री ने निजी अस्पतालों को खाली बेडों की लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए।

बंशीधर भगत ने कहा कि इलाज में लापरवाही और मोटी रकम वसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बताया कि सोमवार को इस मसले पर अधिकारियों के साथ बैठक होगी। कहा कि कोविड मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उनको बेहतर इलाज मिलना चाहिए। निजी अस्पतालों पर नजर रखने के लिए पहले ही एक टीम गठित की गई है।

Share This Article