
बता दें कि बागेश्वर निवासी लवराज सिंह मर्तोलिया पुत्र दान सिंह मर्तोलिया सिडकुल क्षेत्र के शीशमबाग में किराए पर रहते थे। जहां लवराज खनन का कारोबार करते थे बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम लवराज खुद अपने डंपर में तेल डाल रहे थे। तभी अचानक दूसरे डंपर ने लवराज को अपनी चपेट में ले लिया जिसे लवराज बुरी तरह से घायल हो गया घायल अवस्था में 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने लवराज को मृत घोषित कर दिया लवराज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।