देहरादून। कोराना के बढ़ते मामलों की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने 1 हफ्ते कोविड कर्फ्यू को और बढ़ाने जा रही है,यानि 25 मई तक पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध का कहना है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 14 दिन का समय जरूरी है,इसलिए जब दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा तो कोराना के आंकडों में गिरावट देखने को मिलेगी।
वहीं सुबोध उनियानल का कहना है कि सख्ती के साथ ही दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा। जिसमें शादियों में जहां शामिल होने वाले सभी लोगों को कोराना की आरटीपीसीआर नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। वहीं आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा। जिससे आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने पर लोगाों को दिक्कत न हो। कई बार देखने में आया है कि डेड बाॅडी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय चैकिंग नहीं हो रही है,लेकिन जब लोग अंतिम संस्कार कर वापस आ रहे हैं या कोई किसी के निधन पर शामिल होने जा रहा हैं तो उसे पूछताछ की जा रही है,इसलिए आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा।