Highlight : उत्तराखंड : मौलवी ने किया बद्रीनाथ धाम का अपमान, इन्होंने दर्ज कराया मुकदमा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : मौलवी ने किया बद्रीनाथ धाम का अपमान, इन्होंने दर्ज कराया मुकदमा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देहरादून: बद्रीनाथ धाम में नमाज पढ़ने का मामला काफी चर्चाओं में रहा। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इस मामले के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक कथित मुस्लिम धर्मगुरु बद्रीनाथ धाम को लेकर अभद्र टिप्पणी करता सुनाई दे रहा था।

इस मामले में देहरादून निवासी जगदम्बा प्रसाद पंत ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज करायी थी कि सोशल मीडिया पर बद्रीनाथ धाम को लेकर एक मौलवी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है, जिसमें वे बद्रीनाथ धाम को मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल बता रहे हैं।

इस शिकायत पर थाना रायपुर में उक्त अज्ञात मौलवी के विरुद्ध धारा 153(A), 505 IPC / 66 (F) IT एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article