देहरादून: चुनाव आयोग के निर्देर्शों के बाद प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से विभिन्न विभागों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग में भी कई दिनों से ट्रांसफर की तैयारी चल रही थी। शिक्षा विभाग के 18 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इससे पहले पांच जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी भी बदले गए थे।