Big News : उत्तराखंड : ATM में पैसा निकालने गया शख्स, वहां गिरे मिले 5 लाख, उठाया ये कदम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : ATM में पैसा निकालने गया शख्स, वहां गिरे मिले 5 लाख, उठाया ये कदम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

कोटद्वार: भारतीय स्टेट बैंक के कोटद्वार के झंडाचैक एटीएम में 5 लाख रुपये मिले हैं। 5 लाख रुपये की नकदी 500 के नोटों के बंडल में थी। इसकी जानकारी एटीएम में पैसा निकालने गए एक शख्स को लगी। जैसे ही वो पैसा निकालकर लौट रहा था। एटीएम में पांच लाख रुपयों की गड्डी पड़ी मिली। जिसकी सूचना उसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दी।

एक शख्स एसबीआई के एटीएम में नकली निकालने गया था। जैसे ही वो पैसा निकालकर लौटने लगा। उसे एटीएम में एक बंडल पड़ा मिला। उसने उसे उठाकर चेक किया तो, उसमें 5-5 सौ के नोटों की गड्डियां रखी हुई थी। उसने तत्काल झंडाचैक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोहित सैनी को 5 लाख की नकदी दी।

पुलिसकर्मी ने नकदी को थाने में जमा करा दिया। अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर पांच लाख जैसे मोटी रकम वहां कहां सही पहुंची। यह भी माना जा रहा है कि हो सकता हो, एटीएम में पैसा डालते वक्त एक बंडल वहीं छूट गया हो।

Share This Article