Haridwar : उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री महाराज ने अपने आश्रम में बनाया 200 बेड का क्वारंटीन सेंटर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री महाराज ने अपने आश्रम में बनाया 200 बेड का क्वारंटीन सेंटर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
prem nagar asharam

prem nagar asharam
हरिद्वार: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपने प्रेम नगर आश्रम में क्वारंटीन सेंटन बनाने के लिए जगह दे दी है। इसमें 200 बेड लग सकेंगे। सतपाल महाराज ने इस सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान जिले के अन्य कई विधायक भी मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना काल में ये कवारन्टीन सेंटर मरीजों के इलाज के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा और यहां 200 बेड के अलावा मरीजों के लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस और उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी आश्रम प्रबंधन की तरफ से निशुल्क रहेगी। हरिद्वार के सीएमओ शंभू नाथ झा का कहना है कि इस क्वारंटीन सेंटर से हरिद्वार जिले में काफी राहत मिलेगी।

इस सेंटर को बनाने को लेकर हमारे द्वारा काफी समय से डिमांड की जा रही मंत्री से भी इस मामले में वार्ता की गई थी। क्योंकि यह आश्रम हरिद्वार के बीचों-बीच है और यहां पर हर तरह की सुविधा है। साथ ही आश्रम द्वारा यहां भर्ती लोगों को भोजन भी दिया जाएगा। हरिद्वार जिले में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए कई क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। मगर प्रेम नगर आश्रम में बना यह 200 बेड का सेंटर काफी लाभदायक होगा।

Share This Article