Big News : उत्तराखंड : माफिया की गुंडई, ट्रैक्टर ट्राॅली से व्यक्ति को रौंदा, दर्दनाक मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : माफिया की गुंडई, ट्रैक्टर ट्राॅली से व्यक्ति को रौंदा, दर्दनाक मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

रामनगर: खनन सामग्री से भी ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक सवार को बुरी तरह रौंद डाला। घटना के बाद मृतक के परिजनों पर वाहन स्वामी और उसके परिजनों ने हवाई फायरिंग भी कर दी। ग्राम बड़ा राजपुर वीरपुर लच्छी में उपखनिज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना के बाद मृतक के परिजन व कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर स्वामी के यहां बातचीत करने गए थे तो वाहन स्वामी व उसके परिजनों ने दबंगई दिखाते हुए हवाई फायरिंग कर दी।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि वो हवाई फायरिंग पर ही नहीं रुके। उन्होंने तलवार निकालकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के साथ मारपीट कर दी जिसमें कई ग्रामीण घायल भी हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में जहां एक और दहशत का माहौल बना हुआ है, तो वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बीती रात पीरुमदारा चैकी के अंतर्गत ग्राम बीरपुर लच्छी बड़ा राजपुर निवासी वीर सिंह पुत्र रामसिंह अपनी बेटी सीमा की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। बताया जाता है कि शाम को वह अपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ शादी के लिए कुछ सामान खरीद कर वापस बाइक से अपने घर जा रहा था।

इसी बीच रास्ते में उप खनिज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने बाइक पर टक्कर मार दी, जिसमें वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए परिजन काशीपुर के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफियाओं के आतंक से गांव में उनका जीना मुश्किल हो गया है तथा खनन माफिया खुलेआम गुंडागर्दी कर ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

सूचना पर सीओ पंकज गैरोला ,कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह चैहान ,पीरु मदारा चैकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article