Dehradun : उत्तराखंड : लुटेरी हसीना साथियों के साथ गिरफ्तार, वारदात को ऐसी देती थी अंजाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : लुटेरी हसीना साथियों के साथ गिरफ्तार, वारदात को ऐसी देती थी अंजाम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देेहरादून: पुलिस ने एक लुटेरी हसीना को गिरफ्तार किया है। वो राजधानी देहरादून में लिफ्ट लेने के बहाने लोगों के वाहन रुकवाती थी और मौका देखकर उसके साथी हमला कर देते थे। सहारनपुर निवासी मोहम्मद यूसुफ के साथ मारपीट कर लुटेरी हसीना और उसके साथियों ने मारपीट कर 50 हजार लूट लिए थे।

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर जाल बनाकर उनको पकड़ने के लिए मिलते-जुलते लड़कों और महिला की तलाश की। कार्रवाई के दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे घटना में शामिल दो अभियुक्त और एक महिला को लूटे गए 48,000 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने नकुल निवासी विवेक विहार जाखल थाना राजपुर उम्र 21 वर्ष, दीपक निवासी बॉडीगार्ड नई बस्ती जाखंड थाना राजपुर मूलनिवासी गुड़ा सराय जनपद बिजनौर कृतिका भट्ट निवासी पब्लिक स्कूल आर्य नगर थाना डालनवाला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।

सभी मिलकर महिला को रास्ते में खड़ा कर देते थे। मौके पर आने-जाने वालों पर नजर रखती है, जो व्यक्ति उन्हें सीधा-साधा लगता है। वह झांसे में फंसने वाला लगता है, उसे रोककर उससे लिफ्ट मांगती है। प्लान के अनुसार अपने अन्य साथियों को फोन कर देती है, जिससे वह मौके पर आकर उक्त व्यक्ति से लूटपाट करते हैं।

Share This Article