टिहरी : राज्य सरकार के आदेश के बाद भी टिहरी में शराब की दुकान नहीं खुली। लेकिन लोगों की भीड़ दुकान के बाहर लगी हुई थी जो की काफी देर के बाद घर निराश लौट गए। वहीं शराब व्यवसायी ने सरकार पर आरोप लगाया।
टिहरी जिले में लॉक डाउन के बाद राज्य सरकार द्वारा आज से अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोला जाना था लेकिन शराब की दुकान नहीं खुल पाई। टिहरी जिले के केंद्र बिंदु चंबा में ऋषिकेश रोड स्थित शराब की दुकान में ताले लटके मिले। शराब के शौकीन लोग सुबह से ही शराब की दुकान खोलने का इंतजार करते रहे लेकिन शराब की दुकानें नहीं खुली लोगों को निराश ही वापस लौटना पड़ा।
वहीं इस मामले में जब शराब व्यवसायियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के द्वारा शराब व्यवसाई से सही सामंजस्य नहीं बनाया गया है। आबकारी विभाग व सरकार शराब व्यवसायियों की उपेक्षा कर रही है। जब वह सरकार को पूरा राजस्व दे रहे हैं तो सरकार उनकी कोई सुध नहीं लेती है। उनको भी लॉग डाउन में करोड़ों का नुकसान हुआ है।