Highlight : उत्तराखंड: बारिश से थमी लाइफ लाइन, पुल का एक हिस्सा ढहने से आवाजाही ठप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: बारिश से थमी लाइफ लाइन, पुल का एक हिस्सा ढहने से आवाजाही ठप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

हल्द्वानी: कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रानीबाग पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। पर्यटक और ग्रामीण पैदल ही आवाजाही करने को मजबूर हो गये हैं। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को दूसरे रास्तों से जाना पड़ रहा है, जिसके लिए लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है।

हालांकि, क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश से निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अभी पुल को पूरी तरह ठीक से होने में करीब 4 से 5 दिन का समय लग सकता है। यानी अभी कुछ और दिन आम जनता को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ेगी।

यह पुल कुमाऊं की लाइफलाइन भी कहा जाता है। पहाड़ को जाने वाले लगभग सभी वाहन इसी पुल से होकर जाते हैं। पुल पर आवाजाही होने से पहाड़ जो जाने वाले वाहनों को तो किसी तरह दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा है। लेकिन, आसपास के लोगों को पैदल ही रास्ता नापना पड़ रहा है। इस आम लोगों के साथ ही बीमार लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Share This Article