Nainital : 'AAP' पर बोलीं इंदिरा : ये दिल्ली नहीं जहां एक गाड़ी से पूरी दिल्ली घूम लो, टक्कर सिर्फ बीजेपी से - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘AAP’ पर बोलीं इंदिरा : ये दिल्ली नहीं जहां एक गाड़ी से पूरी दिल्ली घूम लो, टक्कर सिर्फ बीजेपी से

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
- " Indira Hradyesh "

हल्द्वानी : आम आदमी पार्टी के आयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वहीं इस पर उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि दिल्ली और उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति में बहुत ज्यादा अंतर है इसलिए आम आदमी पार्टी का यहां कुछ नहीं हो सकता। इंदिरा ने कहा कि आप ऐसी जगह सत्ता में है जहां एक गाड़ी से पूरी दिल्ली घूमी जा सकती है। यहां आज भी कई किलोमीटर पैदल चलकर सड़क में आना पड़ता है। पहाड़ों में अस्पतालों और अन्य परेशानियों से लोग वर्षों से जूझ रहे हैं लिहाजा यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी नहीं समझती। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि यहां सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा और कांग्रेस 2022 का चुनाव जीतकर सत्ता में मजबूत वापसी करेगी।

वहीं आपको बता दें कि बीते दिन सीएम ने भी आप के उत्तराखंड में चुनाव लड़ने कोलेकर दिलचस्प बयान दिया था। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से पत्रकारों ने आप को लेकर सवाल किया तो सीएम ने कहा कि क्या आप-आप, आप भी आप, इनके लिए मैं आप, क्या आप आप कुछ नहीं है आप…सीएम का ये  बयान सुर्खियों में है। सीएम के बयान से साफ है कि आप का जीतना उत्तराखंड में नमुमकिन है जीतेगी तो सिर्फ भाजपा। सीएम को 2022 के चुनाव में भाजपा की जीत की पूरी उम्मीद है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने भी साफ कर दिया है कि आप से नहीं सीधी टक्कर भाजपा से है।

Share This Article