Dehradun : उत्तराखंड : दूसरों पर रखते हैं पैनी नजर, अपने दफ्तर में हो गई चोरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दूसरों पर रखते हैं पैनी नजर, अपने दफ्तर में हो गई चोरी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

cabinet minister uttarakhand

देहरादून: सरकारी दफ्तरों से फाइलें चोरी होने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कई बार बड़े मामलों की फाइलें अचानक गायब होने की खबरें भी सामने आती रही हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून में सामने आया है। इस मामला में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन तीन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, उनके खिलाफ सुबूत हुटाए जा रहे हैं।

आयकर विभाग के क्रॉस रोड स्थित दफ्तर में रखे जांच से जुड़े दस्तोवज चोरी हो गए। चोरी को लेकर आयकर विभाग के सहायक निदेशक ने कार्यालय के दैनिक कर्मचारी, एक वकील समेत तीन लोगों के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि तहरीर पर तीनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।

Share This Article