Dehradun : उत्तराखंड : जारी हो गए JE भर्ती (UKSSSC) के एडमिट कार्ड, यहां से ऐसे करें डाउनलोड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : जारी हो गए JE भर्ती (UKSSSC) के एडमिट कार्ड, यहां से ऐसे करें डाउनलोड

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
uksssc

Breaking uttarakhand news

देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पेय जल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड अधीनस्त सेवा चयन आयोग की की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

UKSSSC की ओर से 2019 और 2020 की भर्तियों के लिए जूनियर इंजीनियर (सिविल) परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन किया जाएगा। उम्मीवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://sssc.uk.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पोर्टल http://uksssconline.in पर जा सकते हैं।

इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर अपना अप्लीकेशन आईडी और जन्म-तिथि के विवरण भरकर ‘व्यू हाल टिकट’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर सकते हैं।

Share This Article