Champawat : उत्तराखंड : 5 दिन से लापता ITBP का जवान, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 5 दिन से लापता ITBP का जवान, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
disaster news of uttarakhand

disaster news of uttarakhand

चंपावत : चम्पावत जनपद के लोहाघाट में आइटीबीपी अल्फा कंपनी की 36वीं वाहिनी मैं तैनात हेड कांस्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी बीती 24 फरवरी से लापता हैं। उनके परिजन परेशान हैं। जवान 24 फरवरी की सुबह लगभग 8 बजे से अपने कैम्प से लापता हो गए हैं। उनकी यूनिट समेत परिवार वाले उनको ढूंढ रहे हैं लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

आईटीबीपी ने के अधिकारियों ने लोहाघाट थाने में अपने हेड कांस्टेबल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. साथ ही हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी जो कि मूल रूप से कर्नाटका राज्य के जिला गंडक के रहने वाले हैं कि गुमशुदगी के पर्चे भी स्थानीय लोगों में वितरित किये हैं. वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए लोहाघाट थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आईटीबीपी के गुमशुदा हेड कांस्टेबल नागप्पा की तलाश के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय तौर पर खोजबीन के साथ ही गुमशुदा नागप्पा के मोबाइल नम्बर भी सर्वेिलान्स पर लगाये गए है।

Share This Article