Highlight : उत्तराखंड : कोविड कर्फ्यू में जमकर हुए अवैध निर्माण, प्राधिकरण ने दी कड़ी चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कोविड कर्फ्यू में जमकर हुए अवैध निर्माण, प्राधिकरण ने दी कड़ी चेतावनी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

हल्द्वानी: कोविड की दूसरी लहर में कोविड कर्फ्यू के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद अब जिला विकास प्राधिकरण एक्शन में आ गया है। प्राधिकरण की उप सचिव और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि व्यवसायिक निर्माणों के लिए प्राधिकरण नक्शा पास करने के बाद एक प्रारूप जारी करेगा, जिसमें नक्शा पास कराने की संख्या और स्थान का नाम दर्ज होगा।

जिसे निर्माणकर्ता को प्रदर्शित करना होगा। उन्होंने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की टीम द्वारा व्यापक रूप से अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा प्राधिकरण के पर सभी जेई को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण को चिन्हित कर कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करी कि वह अपना निर्माण नक्शा पास कराने के बाद ही शुरू करें, जिससे उन्हें भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

Share This Article