Dehradun : उत्तराखंड: IG बोले, कुंभ की तैयारियां पूरी, बेहतर काम करेगी पुलिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: IG बोले, कुंभ की तैयारियां पूरी, बेहतर काम करेगी पुलिस

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून : उत्तराखंड में अगले साल जनवरी माह से महाकुंभ का आयोजन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में कोरोना महामारी के बीच कुंभ के सफल आयोजन की तैयारी कराना भी पुलिस के सामने बड़ी चुनोती है. कुम्भ के सफल आयोजन को लेकर आईजी संजय गुंज्याल ने बताया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

समय-समय पर अधिकारियों के साथ उनकी बैठकें होती रहती हैं. चूंकि इस दौरान उत्तराखंड में और पूरे देश में कोरोना वायरस लगातार बरकरार है. ऐसे में कहीं ना कहीं कुंभ का सफल आयोजन और कोरोना की गाइडलाइंस का लोगों से पालन कराना भी चुनौती रहेगा. लेकिन, इन सबके बीच पुलिस कुंभ को लेकर पुलिस संजीदा है. उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस के बीच हरिद्वार में होने जा रहे 2021 महाकुंभ में पुलिस बेहतर काम करेगी.

Share This Article