Big News : उत्तराखंड : फजीहत से बचना है तो घर से देखकर निकलें ये ट्रैफिक प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : फजीहत से बचना है तो घर से देखकर निकलें ये ट्रैफिक प्लान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: आज से शीतकालीन विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान ट्रैफिक सुबह आठ बजे से डायवर्ट कर दिया गया है। अगर अपको भी देहरादून आना है या फिर देहरादून में ही कहीं जाना है, तो ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें। ये प्लान आपको जाम के झाम से मुक्ति दिला सकता है।

यह है प्लान
-ऋषिकेश से देहरादून आने वाले व्यावसायिक या भारी वाहन रानीपोखरी, जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा, एसडीआरफ गेट होते हुए थानों, महाराणा प्रताप चैक, रायपुर खाला तिराहा, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासॅसिंग से जाएंगे।
-हरिद्वार से देहरादून आने वाले व्यावसायिक या भारी वाहन डोईवाला, चांदमारी तिराहा, दूधली होते हुए कारगी चैक से जा सकेंगे।
-आईएसबीटी से ऋषिकेश और हरिद्वार जाने वाले वाहन कारगी चैक, दूधली होते हुए चांदमारी तिराहा, डोईवाला से ओर जाएंगे।
-देहरादून शहर से हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर जाने वाले व्यावसायिक या भारी वाहन आराघर धर्मपुर मंडी, इन्कम टैक्स, फव्वारा चैक, पुलिया न0-6, महाराणा प्रताप चैक, थानो होते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश जा सकेंगे।
-6 नंबर पुलिया और जोगीवाला मार्ग को वन वे किया जाएगा।

Share This Article