नैनीताल: वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड खासकर नैनीताल और मसूरी घूमने पहुंच रहे हैं। सैलानियों के लिए नैनीताल जिला प्रशासन एसओपी लागू ही है। एसओपी का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों को मास्क पहनना अनिवार्य है। जिनको मास्क नहीं पहना होगा, उनको टेस्ट कराया जाएगा। पॉजिटिव मिलने पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन भी होना पड़ सकता है।
कोराना की दूसरी लहर के हल्की होने और सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के बाद नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में सप्ताहांत में सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता देख पिछले हफ्ते जिला प्रशासन ने सैलानियों के प्रवेश के लिए कड़े नियम बनाए थे।
इनमें नैनीताल आने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण व निगेटिव कोविड रिपोर्ट की अनिवार्यता के साथ एडवांस में की गई पार्किंग वाले होटलों की बुकिंग शामिल थी। जिला प्रशासन ने सैलानियों के दोपहिया वाहनों से शहर में प्रवेश पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था।