Dehradun : उत्तराखंड : मौसम हुआ मेहरबान तो जंगल की आग से मिलेगी राहत, यलो अलर्ट जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : मौसम हुआ मेहरबान तो जंगल की आग से मिलेगी राहत, यलो अलर्ट जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादूल: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के साथ ही यलो अलर्ट भी जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमक सकती है। अगले दिन यानी बुधवार को कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश से भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। मौसम विभाग ने लोक निर्माण विभाग और अपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के लिए कहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपदों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

Share This Article