Uttarakhand : धामी सरकार की बड़ी सौगात, प्रदेश के अस्पतालों को मिले 45 विशेषज्ञ डॉक्टर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धामी सरकार की बड़ी सौगात, प्रदेश के अस्पतालों को मिले 45 विशेषज्ञ डॉक्टर

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
DOCTORS APPOINTMENT

चारधाम यात्रा (Chardham yatra 2025) के शुभारंभ से पहले धामी सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

प्रदेश के अस्पतालों को मिले 45 विशेषज्ञ डॉक्टर

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार, विशेषज्ञ चिकित्सकों को उनके संबंधित विशेषज्ञता के अनुसार ज़िला चिकित्सालयों, उप जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया गया है. इनमें सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग (OBS & Gynae), एनेस्थीसिया, बाल रोग (Pediatrics), नेत्र रोग (Ophthalmology), कान-नाक-गला (ENT), फॉरेंसिक मेडिसिन और जनरल मेडिसिन जैसे विभागों के डॉक्टर शामिल हैं.

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि सीएम धामी के निर्देशों पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. प्रदेश के मुखिया के स्पष्ट निर्देश हैं कि सीमांत गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिले. सचिव ने बताया सभी डॉक्टर विभाग की तरफ से पीजी करने गए थे. पीजी कोर्स पूरा होने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में इन सभी की तैनाती विभिन्न जनपदों में कर दी गई है.

चारधाम यात्रियों और स्थानीय जनता को मिलेगा त्वरित उपचार

स्वास्थ्य सचिव ने कहा चारधाम यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के उत्तराखंड आने की संभावना है. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती से जिलों में आपातकालीन सेवाओं से लेकर सामान्य इलाज तक में उल्लेखनीय सुधार होगा. इससे न केवल यात्रियों को बल्कि स्थानीय जनता को भी त्वरित और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.

किन जिलों को मिले विशेषज्ञ डॉक्टर

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि इन 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती विशेष रूप से उन जिलों में की गई है. जहां चारधाम यात्रा का सीधा प्रभाव पड़ता है या जहां स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता थी. इनमें प्रमुख रूप से पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार जैसे जिले शामिल हैं.

विशेषज्ञताओं के अनुसार तैनाती का विवरण

  • एनेस्थीसिया (Anaesthesiology) – 12 डॉक्टर
  • सर्जरी (General Surgery) – 5 डॉक्टर
  • बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrics) – 4 डॉक्टर
  • स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (OBS & Gynae) – 4 डॉक्टर
  • कान-नाक-गला (ENT) – 5 डॉक्टर
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ (Ophthalmology) – 2 डॉक्टर
  • फॉरेंसिक मेडिसिन (MD Forensic Medicine) – 1 डॉक्टर
  • जनरल मेडिसिन व अन्य – 10 डॉक्टर

ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज : 15 मिनट में पहुंचेंगी एम्बुलेंस, यात्रा मार्ग पर मिलेंगी हाई-टेक स्वास्थ्य सुविधाएं

चिकित्सकों को दिए जल्द कार्यभार ग्रहण के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि जल्द वे अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें. आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई चिकित्सक निर्धारित समय पर कार्यभार नहीं ग्रहण करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

चारधाम यात्रियों के लिए की विशेष तैयारी

सचिव ने बताया चारधाम यात्रा के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ जाते हैं, इसलिए सरकार ने हाई-एल्टीट्यूड मेडिसिन, कार्डियक इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर के लिए भी अतिरिक्त इंतजाम किए हैं. स्थानांतरण आदेश के तहत कई डॉक्टर ऐसे संवेदनशील जिलों में तैनात किए गए हैं जहां तत्काल विशेषज्ञ सहायता की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें : ‘डॉक्टर नहीं थे इसलिए किया था रेफर’, पौड़ी में युवक की मौत पर बोलीं डीजी हेल्थ

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।