Haridwar : उत्तराखंड: टेस्ट कराने पहुंचे अस्पताल, नहीं मिली कोरोना किट, मुसीबत में फंसे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: टेस्ट कराने पहुंचे अस्पताल, नहीं मिली कोरोना किट, मुसीबत में फंसे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Army Recruitment Preparation

Army Recruitment Preparation

लक्सर: खानपुर ब्लॉक में आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को 48 घंटे से कम की कोरोना नेगेटिव अनिवार्य होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में छात्रों ने लक्सर उप जिलाधिकारी से मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है।

खानपुर ब्लॉक में लगभग 1000 छात्र आर्मी की तैयारी कर रहे हैं। भर्ती के लिए कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट मांगा गया है। यहां युवाआं ने कोरोना टेस्ट कराने की बात कही तो, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना किट नहीं होने बात कहकर उनको टरका दिया।

उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा है कि उनके संज्ञान में मामला नहीं था। छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा। उनकी कोरोना रिपोर्ट समय पर उलपब्ध कराई जाएगी, जिससे वो आर्मी भर्ती रैली में जा सकें।

Share This Article