Udham Singh Nagar : उत्तराखंड : भुखमरी की कगार पर होम क्वारंटीन किया गया परिवार, मसीहा बनी मनप्रीत कौर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : भुखमरी की कगार पर होम क्वारंटीन किया गया परिवार, मसीहा बनी मनप्रीत कौर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

उधमसिंह नगर : जिले गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम मकरंदपुर में उत्तर प्रदेश से आए एक परिवार को होम क्वारंटीन किया गया था लेकिन इसके बाद परिवार को किसी ने मुड़कर नहीं देखा। परिवार को किसी भी गैर सरकारी और सरकारी संस्था की तरफ से कोई भी राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई।  जिससे परिवार के सामने भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसमें तीन छोटे बच्चे भी हैं। पता चलने पर गांव की ही समाजसेवी महिला मनप्रीत कौर मसीहा बनकर आई और परिवार को अपने स्तर से राहत सामग्री उपलब्ध करवाई।

समाजसेवी महिला मनप्रीत कौर ने बताया कि यह परिवार 13 जुलाई तक होम क्वारंटीन किया गया है लेकिन इन्हें प्रशासन और किसी भी संस्था अथवा एनजीओ द्वारा कोई भी सहायता नहीं दी गई। यह पता चलने पर आज उनके द्वारा अपने खर्चे से फल दूध पाउडर, सब्जियां तथा राशन उपलब्ध कराया गया। सभी संस्थाओं को ऐसे व्यक्तियों का ध्यान रखना चाहिए।

वहीं बड़ा सवाल शासन प्रशासन पर खड़ा होता है। एक तरफ सरकार पलायन रोकने और उत्तराखंडियों को वापस बुलाने की बात करती है और अगर महामारी के चलते ही सही लोग वापस लौटे और पलायन कम हुआ तो उन प्रवासियों की मदद क्यों नहीं की जा रही है। क्यों उनके तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार को अगर पलायन रोकना है को मनप्रीत कौर जैसे कदम उठाने होंगे।

Share This Article