Almora : उत्तराखंड : उफान में बह गया होमगार्ड जवान, 8 महीने पहले हुआ था भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : उफान में बह गया होमगार्ड जवान, 8 महीने पहले हुआ था भर्ती

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

अल्मोड़ा: लगातार हो रही बारिश के कारण नदी, नाले और गदेरे उफान पर है। चौखुटिया के बरसाती नागाड़ गदेरे में स्कूटी सवार होमगार्ड के जवान को बहा ले गया। आज सुबह तड़के ड्यूटी कर अपने गांव लौट रहा था। होमगार्ड सौ मीटर दूर स्कूटी बरामद कर ली गई। मगर जवान का कोई पता नहीं लगा है। पुलिस व ग्रामीणों ने भिकियासैंण तक सर्च अभियान चलाया। सडीआरएफ के गोताखोरों ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया।

दुर्घटना तड़के साढ़े चार बजे के आसपास की है। सौनगांव राकेश किरौला (24) ड्यूटी पूरी करने के बाद स्कूटी से घर की ओर निकला। रातभर भारी बारिश से नागाड़ गदेरा उफान पर था। अंधेरा होने के कारण राकेश तेज बहाव का अनुमान नहीं लगा पाया। गदेरा पार करते वक्त तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार हेमंत कुमार मेहरा और एसओ अशोक कांडपाल राहत व अचाव दल लेकर पहुंचे।

राकेश सिंह आठ माह पूर्व ही होमगार्ड में भर्ती हुआ। वह परिवार में सबसे छोटा है। बड़ा भाई उमेश सिंह किरौला बीएसएनएल अल्मोड़ा में कार्यरत है। सुबह करीब साढ़े पांच बजे आसपास ही रहने वाले राजेंद्र कुमार व चंदन प्रसाद रोज की तरह दौड़ के लिए निकले। रामगंगा क्षेत्र में दूर उन्होंने जलमग्न स्कूटी की बैकलाइट जली देखी। जोखिम उठाकर दोनों मौके पर पहुंचे। स्कूटी का नंबर पहचाना तो ग्रामीणों को बताया। तब राकेश की तलाश शुरू की गई।

Share This Article