Big News : उत्तराखंड : लाइफलाइन पर भारी बारिश का कहर, जानें कौन-कौन सा मार्ग है बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : लाइफलाइन पर भारी बारिश का कहर, जानें कौन-कौन सा मार्ग है बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देहरादून : प्रदेशभर में भारी बारिश से कई मार्ग बंद हैं। मार्ग बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों का संपर्क मुख्य बाजारों से कट गया है। बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। कइयों को खोला जा चुका है, जिबकि कई मार्गों को अभी खोला जाना है। आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेशभर में कई प्रमुख मार्ग अब भी बंद हैं।

आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार पिथौरागढ़ मजकोट-मुंसारी मार्ग बंद है। जौलजीवी-मजकोट चामी के पास तवाघाट, पांगला, गसकू और मलघट के पास, तवाघाट-सोबला-कनजोती के पास और चैकीघाट पिथौरागढ़ की तरफ 500 मीटर आगे अवद्ध है। अस्कोट-ओगल मार्ग पिनौरा के पास बंद है। जनपद पिथौरागढ़-अस्कोट जौलजीवी मार्ग लखनपुर में बंद है। जनपद चमोली-गोपेश्वर पोखरी मार्ग बंद है।

जनपद अल्मोड़ा-अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग में पनार से आगे मकड़ाऊ के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। टिहरी एनएच-94 आमसेरा चंबा के पास पत्थर आने से अवरुद्ध हो गया है। चमोली एनएच लामबगड़-कर्णपयाग से 2-3 किलोमीटर आगे मार्ग बंद है। लिंकरोड़-गोपेश्वर-पोखरी-हापला, मंडल-धोतीधार अवरुद्ध है।

जनपद चम्पावत में टनकपुर-चम्पावत मार्ग खुल गया है। जनपद पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, नैनीताल और यूएस नगर में बारिश हो रही है। बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून और हरिद्वार में बादल छाए हुए। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग लामबगड़ तथा तोता घाटी में मलवा आने के कारण अवरुद्ध है। ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग विद्यापीठ गुप्तकाशी के पास अवरूद्ध है। अन्य चार यात्रा मार्ग बंद चल रहे हैं।

Share This Article