Big News : उत्तराखंड : भारी बारिश का कहर जारी, देहरादून में पुलिया बही, बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : भारी बारिश का कहर जारी, देहरादून में पुलिया बही, बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh
file photo

aiims rishikesh
देहरादून : भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार हा रही बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार देर रात से हो रही बारिश बुधवार की सुबह भी जारी है। जिस वजह से लोग दहशत में हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं।

राजधानी देहरादून में रात से बारिश जारी है। जिससे शहर में जलभराव हो गया है। दून के बकरावाला क्षेत्र में एक पुल टूट गया है। यह एक छोटी पुलिया थी, जिस पर चौपहिया वाहन भी चलते थे। वहीं नदी किनारें रहने वाले लोग दहशत में हैं। अन्य इलाकों में भी रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

अल्मोड़ा के नागाड में एक स्कूटी चालक बह गया है। स्कूटी तो मिल गई है, लेकिन फिलहाल चालक लापता है। स्कूटी से मिले कागजात राकेश किरौला पुत्र मोहन सिंह के नाम से हैं। लगातार बारिश के कारण हादसों का सिलसिला भी जारी है।

Share This Article