Dehradun : उत्तराखंड : अगले 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मानसून और होगा एक्टिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : अगले 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मानसून और होगा एक्टिव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

देहरादून : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक के अनुसार 4 जुलाई की शाम से लेकर 5 जुलाई के दिन तक तेज बारिश का अलर्ट है। बारिश का दौर कई दिनों तक जारी रहेगा।

इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने अगले 24 घंटों (4 से 5 जुलाई को) पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, टिहरी औऱ रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर और गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 7 को अधिकांशी जगहों पर बारिश होगी। इस दौरान पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 8 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, देहरादून जिलों में अधिकांश स्थानों में बारिश हो सकती है।

गढ़वाल मंडल में 9 से 13 जुलाई भारी बारिश का अलर्ट

मौसम निदेशक ने जानकारी दी कि 9 तारीख से मानसून और एक्टिव होगा और भारी बारिश होगी। ये अलर्ट 13 जुलाई तक रहेगा। खास तौर पर इसका असर गढ़वाल मंडल में होगा जहां अच्छी बारिश होगी। यहां भारी बारिश का भी अलर्ट है। चारधाम में इसका खासा असर पड़ेगा।

Share This Article